नगरीय निकाय आम निर्वाचन, जांच के बाद अध्यक्ष के लिए कोण्डागांव में 5, फरसगांव में 3 न केशकाल में 6 उम्मीदवार

कोण्डागांव, 29 जनवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकायों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के पश्चात नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों में अध्यक्ष पद के लिए सभी 5 और पार्षद पद हेतु प्राप्त 58 नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
इसी प्रकार जिले के नगर पंचायत फरसगांव में अध्यक्ष पद हेतु 3 और पार्षद हेतु सभी 39 आवेदन विधि मान्य पाए गए, वहीं अध्यक्ष पद के 1 आवेदन निरस्त हुआ। केशकाल में अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त 6 और पार्षद के लिए 69 स्क्रूटनी उपरांत सही पाए गए। नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के बाद नाम वापसी की तिथि 31 तक है और मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 को होगी।