पंचायत चुनाव, सरपंच के लिए 24, पंच के लिए 1467 नामांकन दाखिल
कोण्डागांव, 29 जनवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत के सदस्य पद हेतु अब तक 29 ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किए। साथ ही जनपद सदस्य के लिए 24, सरपंच पद के लिए 226 और पंच पद के लिए 1467 लोगों ने आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 को है तथा संवीक्षा 4 को की जाएगी। इसी तरह अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है।