आम रास्ते की बात को लेकर मारपीट, दोनों पक्ष पर अपराध दर्ज
महासमुंद। आम रास्ते को लेकर मारपीट हो गई। सांकरा पुलिस ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम लोहरीनडोंगरी निवासी प्रेमशंकर पटेल ने शिकायत की है कि ग्राम पंचायत पिपरौद के आश्रित ग्राम लोहरीनडोंगरी में वर्ष 2011-12 में मनरेगा के तहत बारहमासी आम रास्ता खसरा नं. 62 में मनरेगा के तहत बनाया गया है। जिससे लोहरीनडोंगरी व पिपरौद के लोग आना-जाना करते हैं। गांव के दलभंजन पटेल और शशिभूषण पटेल हमारी जमीन है कहकर जेसीबी से रास्ते को खेत बना रहे थे। जिसका प्रार्थी व गांव के चुमन पटेल ने विरोध किया, जिस पर दलभंजन और शशिभूषण ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरे पक्ष के दलभंजन पटेल ने शिकायत की है कि 19 जनवरी को वह ग्राम पंचायत पिपरौद के आश्रित ग्राम लोहरीनडोंगरी स्थित निजी भूमि खसरा नं. 60 के खेत के मेड़ किनारे को जेसीबी से खेत बनवा रहा था, इस दौरान गांव के प्रेमशंकर पटेल, चुमन पटेल, रामलाल पटेल, नीलांबर पटेल, गुरुचरन पटेल ने गाली गलौज की। वहीं प्रेमशंकर पटेल ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।