पूर्व मुख्यमंत्री बघेल गणतंत्र यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल

महासमुंद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने 22 जनवरी को सरायपाली अंचल के ग्राम केंदुआ पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक 21 जनवरी को विधायक कार्यालय में रखी गई है। इस संबंध में विधायक चातुरी नंद ने बताया कि पिछले साल की भांति इस साल भी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गणतंत्र यात्रा निकाली जा रही है। गणतंत्र यात्रा के समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।