बाइक की टक्कर से एक घायल

महासमुंद। बाइक की टक्कर से एक घायल हो गया। बसना पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस को जयनारायण अग्रवाल ने बताया कि 13 जनवरी को करीब 10 बजे उनका भाई कान्हा अग्रवाल घरेलू काम से ग्राम गढ़फुलझर सुपर स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 06 जीके 2607 से जा रहा था। करीब 10.30 बजे यादव होटल के पास विपरित दिशा से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएफ 5530 के चालक इंदरपुर निवासी लाभो पटेल ने सामने से ठोकर मार दिया। जिससे कान्हा अग्रवाल बाइक सहित जमीन पर गिर गया। कान्हा के हाथ, पैर व सीने में चोटें आई उन्हें ईलाज के लिए बसना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281- बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।