फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, बैठक 6 को
दंतेवाड़ा, 2 जनवरी 2025। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी को एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। उक्त संबंध में फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 सेट एवं फोटो सहित मतदाता सूची सी.डी. प्रदाय किये जाने के संबंध में 6 जनवरी को समय 12 बजे जिला संयुक्त कार्यालय के भू-तल में बैठक आयोजित की गई है।