नगरीय निकाय चुनाव, संशोधित कार्यक्रम जारी, 15 को होगा अंतिम प्रकाशन

 

कोरिया, 02 जनवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 तारीख को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन और दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू हो गई है। दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 तारीख निर्धारित की गई है। दावे/आपत्तियों के निपटारे की प्रक्रिया 9 तक पूरी की जाएगी। इसके बाद प्रारूप क-1 में दावे दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 और इनके निराकरण की अंतिम तिथि 11 निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली सुधार की प्रक्रिया के तहत सॉफ्टवेयर में नामों का संशोधन, परिवर्धन और विलोपन 14 तक पूरे किए जाएंगे। चेकलिस्ट की जांच, पीडीएफ निर्माण, अनुपूरक सूची का मुद्रण और उसे मूल सूची के साथ संलग्न करना भी इसी अवधि में पूरा होगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने नामों की जांच करें और आवश्यक संशोधन, परिवर्धन या विलोपन के लिए आवेदन करें।