बस्तर ओलंपिक में कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं के टीम का कलेक्टर ने किया सम्मान
दंतेवाड़ा, 2 जनवरी 2025। विगत दिवस बस्तर संभाग के जगदलपुर में संपन्न हुए बस्तर ओलंपिक खेल आयोजन में जिले के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके तहत कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत सीनियर पुरुष वर्ग में जिले की टीम ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सीनियर बालिका वर्ग में भी जिले की टीम विजेता बनी। इस क्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी उपरोक्त विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए उन्हें आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल कौशल हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. अम्बस्ट, डीएमसी हरीश गौतम, जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह सहित बालक बालिकाएं उपस्थित थे।