मद्य निषेध दिवस का आयोजन 18 को
उत्तर बस्तर कांकेर 13 दिसम्बर 2024। समाज कल्याण संचालनालय के निर्देशानुसार 18 को बाबा गुरू घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारतमाता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नशामुक्ति कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता विकसित किया जायेगा।
