विधायक-कलेक्टर ने पुलिस व लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

महासमुंद 13 दिसंबर 2024। जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय में लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं पुलिस में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नोडल अधिकारी एम जी सतीश नायर (सहायक संचालक) एवं नवकिरण अकादमी के समन्वयक डी बसंत कुमार साव के प्रतिनिधित्व में मुलाकात की
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी और कहा कि कक्षा के भीतर नियमित रूप से आने वाले किसी भी विद्यार्थी का चयन निश्चित है। यदि आप मेहनत करते है, कक्षा में नियमित है, तो आज नहीं तो कल चयन होगा ही। साथ ही श्री सिन्हा ने नवकिरण अकादमी के शिक्षकों एवं समन्वयक का भी योगदान की भूरि – भूरि प्रशंसा की एवं आगे भी आवश्यक सहयोग करते रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास से स्थानीय युवाओं को कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रतिभागियों को चयन के लिए शुभकामनाएं दी तथा आगे तैयारी जारी रखने व लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होते रहने की बात कही। संस्था के समन्वयक श्री डी बसंत कुमार साव ने बताया कि मिनी स्टेडियम परिसर मे संचालित नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रंथालय से आठ प्रतिभागियो ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सूबेदार, उपनिरीक्षक, एवं प्लाटुन कमाण्डर आदि पद में अपना स्थान बनाया है। साथ ही साथ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा में दो प्रतिभागियों का चयन हुआ है। उक्त परीक्षा में जिला सेनानी के पद पर किसलय देवांगन चयनित हुए है। किसलय देवांगन संस्था के फैकल्टी मेंबर रहे है एवं वे पुलिस भर्ती परीक्षा में उप निरीक्षक के रूप में भी चयनित हुए है। वर्तमान में श्री देवांगन छात्रावास अधीक्षक के रूप में कार्यरत है। एक अन्य विद्यार्थी सुश्री प्रमिला माण्डले ने लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में सहकारिता निरीक्षक के पद पर प्रतिक्षा सूची में है।