लाफिनखुर्द स्कूल में आनंद मेला

महासमुंद। शास. प्राथमिक शाला एवं शास. उच्च. माध्य. विद्यालय लाफिन खुर्द में आनंद मेला का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के भाजपा युवा नेता कमल नारायण साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए। जहां स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार पकवान चखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। साथ में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर शिक्षक डिगम लाल चंद्राकर, उमेंद्र साहू, महेंद्र देशमुख, बसंत नेताम, तोरण साहू, बुद्धेलाल मार्कण्डेय, परस साहू, नवनीत गुरुदत्ता, शिक्षिका पुष्पा पटेल एवं डीएड परीक्षार्थी छाया साहू, अनिता बरिहा, राकेश ध्रुव, दीपिका नंदा, अजय साहू, दुष्यंत, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोहद्रा निषाद, चंद्रिका साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।