अ.भा. हिंदू महासभा के ग्रामीण अध्यक्ष बने संतोष
 
                महासमुंद। अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा इकाई जिला अध्यक्ष देवराज बघेल ने ग्राम रोड़ा खम्हारिया निवासी संतोष कुमार बघेल को बागबाहरा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के अध्यक्ष नियुक्त किया है। महासभा के युवा इकाई के जनपद क्षेत्र के ग्रामों का कार्य संतोष कुमार बघेल देखेंगे। आज उन्हें नियुक्ति पत्र जिला अध्यक्ष देवराज ने प्रदान किया। इस अवसर पर देवराज बघेल ने कहा कि हिंदुत्व तथा सनातन धर्म की रक्षार्थ अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य को विस्तार देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पदाधिकारीयों की नियुक्ति की जा रही है। जिसके तहत आज ग्राम रोड़ा खम्हारिया निवासी संतोष कुमार बघेल को यह दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि महासभा के कार्यों को संतोष ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार मोगरे व बड़ी संख्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। प्रदेश संगठन मंत्री प्रीतम कुमार साहू की अनुशंसा पर उक्त नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
