गुरु घासीदास स्कूल में पालक-शिक्षक की हुई बैठक

महासमुंद। शास. प्राथमिक शाला गुरु घासीदास में 28 नवंबर को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पालकों को बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। जिस पर सभी ने शीघ्र जाति प्रमाण पत्र बनवाकर जमा कराने की बात कही। साथ ही शाला में शासन द्वारा संचाति विभिन्न योजनों के बारे में प्रधान पाठक केशव साहू द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। पालकों ने स्कूल के शाैचालय आदि का निरीक्षण किया तथा बच्चों के तैमासिक परीक्षा की समीक्षा की गई। प्रधान पाठक ने पालकों को बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन घर में कम से कम 2 घंटे की पढ़ाई अवश्य करायें। बैठक में विधायक प्रतिनिधि विनोद रात्रे, पार्षद हेमलता साहू, एसएमसी अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, शिक्षक पवन साहू, परमेश्वर कंवर, योगेश चेलक, डाइट छात्राध्यापक विनोद, घनश्याम, नोमेश व असलम तथा पालकों में रानी साहू, रजनी, चम्पा बाई, अमृता, नीरा, विशाखा, चम्पाबाई आदि उपस्थित रहे।