केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चंद्राकर व सभापति धर्मेंद्र यदु ने साैजन्य मुलाकात की
 
                महासमुंद। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से नई दिल्ली वेस्टर्न कोर्ट आवास में नगर पंचायत तुमगांव अध्यक्ष राकेश चंद्राकर व सभापति धर्मेंद्र यदु ने साैजन्य मुलाकात किया। इस दाैरान नगर पंचायत तुमगांव में गौरव पथ निर्माण, 100 बिस्तर सिटी अस्पताल निर्माण, आई टी आई कॉलेज निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव रखे। साथ ही खैरझिटी स्थित पावर प्लांट से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण से उन्हें अवगत कराया तथा लांट को बंद करवाने की मांग की। इस दाैरान प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा भी उपस्थित रहे।
