‘कार्यस्थल पर वाई-ब्रेक’ कार्यक्रम को मिला पुरस्कार

कार्यस्थल पर योगः वाई-ब्रेक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला कोर्स बनकर उभरा
नई दिल्ली 16 नवंबर 2024। आयुष मंत्रालय की अभिनव पहल, कार्यस्थल पर योग ब्रेक (वाई-ब्रेक) को आईजीओटी कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म पर इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह – कर्मयोगी सप्ताह के समापन समारोह के दौरान मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के निदेशक डॉ. काशीनाथ समागंडी को यह पुरस्कार प्रदान किया। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने कहा, “कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सेहतमंद रहना आवश्यक है और आयुष मंत्रालय योग के माध्यम से स्व-देखभाल को प्रेरित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं इस प्रभावशाली वाई-ब्रेक कार्यक्रम को तैयार करने के लिए टीम आयुष और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान को बधाई देता हूं।” वाई-ब्रेक कोर्स आईजीओटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला कोर्स बनकर उभरा है, जिसे 868,094 सरकारी अधिकारियों ने सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह उपलब्धि कामकाजी पेशेवरों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में इस पहल की व्यापक स्वीकृति और प्रभावशीलता को दर्शाती है।