हिस्ट्रीशीटर ने आरक्षक पर तानी पिस्टल

बिलासपुर 31 अक्टूबर 2024। हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने आरक्षक पर पिस्टल तान दी। आरक्षक रवि शर्मा अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए देवरीखुर्द आया था। यहां चौक पर उसने दोस्त को बुलाया था और उसका इंतजार कर रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में रंजन गर्ग आया और हथियार लहराने लगा। आरक्षक ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया कि चौक पर खड़ा था, तभी नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग आया। उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है। इतनी बात हुई ही थी कि उसने पिस्टल तान दी। कुछ देर बाद रंजन वहां से चला गया। एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने बताया कि मामला तोरवा थाना का है। इस संबंध में जांच की जा रही है।