आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए 24 रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज इंडिया का आयोजन

नई दिल्ली 19 अक्टूबर 2024। नई दिल्ली में आयोजित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए-2024) में रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज का आयोजन किया गया। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे एआई फॉर गुड इम्पैक्ट इंडिया के भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है, और यह एआई फॉर गुड ग्लोबल समिट 2025 के दौरान जिनेवा में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। इस कार्यक्रम में युवा इनोवेटर्स ने रोबोटिक्स और कोडिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कुल 120 टीमों ने आवेदन किया था, जिनमें से 51 को रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज में अपने रोबोटिक्स समाधान प्रस्तुत करने के लिए चुना गया। प्रतियोगिता का विषय आपदा प्रबंधन था और जूनियर और सीनियर श्रेणियों के विजेता जुलाई 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जिनेवा जाएंगे।