फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर कुछ समय के लिए ठप

नई दिल्ली 08 अक्टूबर 2024। मंगलवार को मेटा द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर दुनिया के कई देशों में कुछ समय के लिए ठप हो गए, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील जैसे देशों में भी यूजर्स ने इन प्लेटफार्म्स के काम न करने की शिकायतें दर्ज की।
फेसबुक और इंस्टाग्राम में समस्या के चलते यूजर्स न तो अपनी फीड लोड कर पा रहे थे, न मैसेज भेज पा रहे थे, और कई यूजर्स के अकाउंट अचानक से लॉग आउट हो गए। फेसबुक को लेकर 5 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने समस्याओं की रिपोर्ट की। इस समस्या ने लगभग एक घंटे तक लोगों को प्रभावित किया।