रेप के आरोपी ने थाने में की आत्महत्या

खिड़की से लटकता मिला शव
फलोदी. राजस्थान के फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी ने थाने के कमरे में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात आरोपी ने कमरे की खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की नजर जब उस पर पड़ी तो तुरंत नीचे उतारा गया.इसके बाद अस्पताल से डॉक्टर हरलाल को बुलाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.