पिकअप से टकराई मंत्री की गाड़ी

यवतमाल. महाराष्ट्र के यवतमाल में पालक मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसा तब हुआ जब वह पोहरा देवी से यवतमाल की तरफ जा रहे थे. दुर्घटना में राठौड़ की गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया. हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह मंत्री संजय राठौड़ और उनका ड्राइवर इस हादसे में बाल-बाल बच गये.
जानकारी के मुताबिक हादसा यवतमाल के दिग्रास के पास कोपरा में हुआ. पालक मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई. पिकअप में पीछे से हुई इस टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर घायल हो गया. वहीं, मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया. हालांकि, गाड़ी का एयर बैग खुलने से मंत्री राठौड़ और ड्राइवर बच गए.