पेड़ से टकराई अनियंत्रित बोलेरो, 4 की मौत

गोंडा. यूपी के गोंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि खरगूपुर-इटियाथोक रोड पर एक एसयूवी के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, सभी की उम्र 25 साल से कम थी. पीड़ितों की पहचान 23 साल के अभिषेक साहू, 22 साल के धर्म सिंह, 24 साल के राम बच्चन पांडे और 23 साल के दीपू के रूप में हुई है. कार में सवार सभी चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.