पूड़ी खाने से 150 लोग बीमार, अस्पतालों में लगी लाइन

बिजनौर. यूपी के बिजनौर में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से करीब डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी नवरात्रि के पहले दिन व्रत थे. व्रत में इन्होंने कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया था. लेकिन कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के दर्जनों लोग बीमार पड़ गए. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बीमार लोगों की संख्या ज्यादा देखते हुए आसपास के अस्पतालों के डॉक्टरों को बुलाना पड़ा. साथ ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस को भी मौजूद रखा गया. डीएम, सीएमओ समेत आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
दरअसल, बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने व्रत में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई थी. जिसके चलते अलग-अलग परिवारों के डेढ़ सौ से ज्यादा सदस्य बीमार हो गए, जिन्हे जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले का पता लगते ही आला अधिकारी भी हालात का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.