गैर-बासमती चावल निर्यात से प्रतिबंध हटा

नई दिल्‍ली 28 सितम्बर। केंद्र ने गैर-बासमती चावल या परमल चावल के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है। अधिसूचना के आधार पर यह जानकारी दी गई है। सरकार ने 2023 में चावल की घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबंध लगाया था। सरकार द्वारा गैर-बासमती चावल के निर्यात से प्रतिबंध हटने का सीधा असर परमल धान के रेटों पर होगा। चावल निर्यात से प्रतिबंध हटने से बाजार में तेजी आएगी।