जल संरक्षण अभियान पर स्कूलों निबंध-चित्रकला प्रतियोगिता
दंतेवाड़ा, 27 सितम्बर 2024। कलेक्टर व अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं कार्यपालन अभियंता व सदस्य सचिव जिला जल स्वच्छता मिशन के निखिल कंवर के मार्गदर्शन में ग्राम स्तर पर जल संरक्षण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जल संरक्षण अभियान का क्रियान्वयन आईएसए परियोजना समन्वयक शिल्पी शुक्ला द्वारा ग्राम स्तर पर जल सभा, शपथ कार्यक्रम व स्कूलों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के क्रियान्वयन में ग्राम भैरमबंद में जल सभा का आयोजन कर योजना संबंधी व जल संरक्षण के विधियों पर चर्चा किया गया। ग्राम भैरमबंद के प्रतिनिधि भीमसेन यादव के द्वारा हल्बी भाषा में जल संरक्षण का शपथ ग्रामीणों को दिलवाया गया, क्योंकि इस ग्राम में हल्बी भाषा बोली जाती है इसलिए स्थानीय भाषा हल्बी में जल संरक्षण शपथ दिलवाकर ग्राम प्रतिनिधि द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी सहमति देते हुए जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा करने लगे। उक्त जल सभा में ग्राम सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, स्व सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।जल जीवन मिशन भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। जिसका लक्ष्य सभी घरों में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसमें जल संरक्षण, जल स्त्रोत स्थायित्व तथा वर्षा जल भण्डारण पर मुख्य रूप से ध्यान देते हुए ग्राम पंचायतों द्वारा विकेन्द्रीकृत किंतु एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन के माध्यम से समुचित स्तर पर जल प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से पूर्ति हेतु जिला दंतेवाड़ा में भी प्रशासन द्वारा ’’जल जीवन मिशन’’ योजना को गांव के प्रत्येक घर के आँगन तक पहुंचाने हेतु सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यशील है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर एक जुलाई से 30 सितम्बर तक तीन जल संरक्षण-बने जल प्रेरक का क्रियान्वयन किया जा रहा है। हम सभी यह जानते हैं कि वैश्विक जल संकट के इस दौर में हमें पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की आवश्यकता है। हम सभी का यही मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण जल संरक्षण उपकरण तो ’’आप’’ ही हैं। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उप अभियंता देवेन्द्र आर्मो मॉनिटरिंग जिला परियोजना समन्वयक मनीष साहू आईएसए जिला समन्वयक शिल्पी शुक्ला और ठेकेदार व सुपरवाइजर उपस्थित रहें।
