स्वच्छता शिविर, शिक्षक-बच्चों ने की सफाई
दंतेवाड़ा, 27 सितंबर 2024। चौदह सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत छिंदनार में सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं शासकीय माध्यमिक शाला टेकनार, शिक्षक श्रीमती सुनीता देशमुख एवं स्कूली छात्र,छात्राओं ने मिलकर शाला परिसर के आसपास की साफ-सफाई, रैली, के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया एवं कबाड़ से जुगाड़ कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया।
