कलेक्टर की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक

जगदलपुर 26 सितंबर 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरिस एस की अध्यक्षता में डाइट की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावकारी बनाने हेतु डाइट की वार्षिक पर्यवेक्षण के उद्देश्य से जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति (डी पी ए सी) की बैठक प्रेरणा हॉल, कलेक्ट्रेट जगदलपुर में किया गया है। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा किया गया, बैठक में जिला कार्यक्रम सलाहकार समिति के जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, डाइट के प्राचार्य श्री नितिन डडसेना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।