लगातार बारिश से जिला प्रशासन अलर्ट
नागरिकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नही जाने की दी है हिदायत
मोहला 10 सितंबर 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन पर जिला प्रशासन लगातार हो रही बारिश से अलर्ट है। जिला प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिले के सभी नागरिकों को सुरक्षित रख-रखाव के निर्देश दिये गये है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए अपील किया गया है। नागरिकों से निवेदन है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सावधानी बरते। अनावश्यक बाहर न निकले। साथ ही किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर 07747-299613 में संपर्क करें।
