छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में छात्रों की सुविधा एवं परीक्षा केन्द्रों की जानकारी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बीजापुर 10 सितम्बर 2024- सीजी व्यापम द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा 2024 हेतु छात्रों के सुविधा तथा परीक्षा केन्द्रों की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें से श्री बसमैया अंगनपल्ली सहायक नोडल अधिकारी मोबाईल नम्बर 9131997751, श्री गजेन्द्र यालय सहायक ग्रेड -03 मोबाईल नम्बर 7987223089 तथा श्री रवेन्द्र कुमार जव्वा सहायक ग्रेड -03 मोबाईल नम्बर 9399915068 को नियुक्त किया गया है।
