ग्राम महराजपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 10 सितम्बर 2024। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत महराजपुर में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन हेतु 20 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु इच्छुक जिले में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
क्रमांक 42-शुक्ल ——————-
आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता भर्ती के संबंध में 20 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
राजनांदगांव 10 सितम्बर 2024। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 3 पद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण परीक्षण पश्चात वरीयता क्रम अनुसार प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक तैयाकर कर जारी कर दिया गया है। जारी प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक के संबंध में कोई आपत्ति हो तो 20 सितम्बर 2024 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) में उपस्थित होकर आवेदन पत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
