स्कूलों में 9 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 सितम्बर 2024/ जिले के स्कूलों में 9 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम भोथीडीह, मनपसार, चोरभट्ठी, सुरगुली और सारंगढ़ के प्राथमिक शाला कमलानगर सहित सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिरोली, कटेली, टाड़ीपार, हरदी, खर्री बड़े, उच्चभिठ्ठी, सुलोनी, रक्सा, विजयपुर, उलखर के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह शासकीय प्रायमरी स्कूल नयापारा बरमकेला सहित बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बहलीडीह, बड़े नावापारा, सांकरा, बोइरडीह, छेवारीपाली, नौघटा, परधीयापाली, विजयपुर, हिर्री और अमेरी के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
