पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पात्र बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की मिलेगी सुविधा
गरियाबंद । श्रम विभाग अधीन छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं अथवा उनके आश्रित संतानों, दत्तक संतानों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को पीएससी (लोक सेवा आयोग), छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, एसएससी- कर्मचारी चयन आयोग, आईबीपीएस (बैंकिंग), रेल्वे, पुलिस भर्ती एवं समय-समय पर होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग का अवसर प्रदान किया जायेगा। इसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में सामाजिक, श्रेणीगत परिवर्तन लाना तथा सशक्त बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है। श्रम पदाधिकारी गरियाबंद ने बताया कि इस योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन तथा आवश्यक जानकारी के लिए अपने किसी भी नजदिकी च्वॉइस सेंटर श्रमेव जयते मोबाइल ऐप, जिला गरियाबंद अंतर्गत सभी विकासखण्डों में संचालित श्रम संसाधन केन्द्र या विभागीय वेबसाईट पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीलेबर डॉट एनआईसी डॉट इन के माध्यम से जानकारी प्राप्त या संपर्क किया जा सकता है।