संभागायुक्त ने शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कार्यालय संचालन एवं शासकीय कार्यो का लिया जायजा
गरियाबंद । रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर उपस्थिति पंजी, कानूनगो शाखा सहित अन्य शाखाओं में कार्मिकों एवं अधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उन्होंने कहा कि उपस्थिति रजिस्टर में अवकाश संबंधित सूचना को नियमित रूप से अपडेट किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, ज्वाइंट कमिश्नर सरिता तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, राजिम एसडीएम विशाल महाराणा, संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक मुन्नालाल ताण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री कावरे ने जिला पंचायत पहुंचकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली और रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैशबुक, निर्माण कार्य, उपस्थिति पंजी, का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने सभी अधिकारी- कर्मचारियों को कार्यालयों के साफ-सफाई एवं फाईलों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ सरलता से दिलाने का प्रयास किया जाए। जिससे कि नागरिकों को अपने कामों के लिए अनावश्यक परेशानी न हो। संभागायुक्त ने लंबित प्रकरणों का भी शासकीय नियम अनुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित शासकीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए निर्धारित समय सीमा की जानकारी कार्यालयों के बाहर समुचित स्थान पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके अलावा श्री कावरे ने कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के टेबलों पर पद और नाम प्रदर्शित करने वाली नेमप्लेट लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय गरियाबंद का निरीक्षण करते हुए कानूनगो, वित्त, नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएम और रिकार्ड रूम सहित विभिन्न शाखाओं में संधारित पंजियो और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निपटारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे ने तहसील कार्यालय में काम के लिए पहुंचे ग्राम मजरकट्टा के श्री दिलीप ध्रुव से बात की। इस दौरान श्री ध्रुव ने बताया कि वे अपने पुत्र के पढ़ाई के लिए आय एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आये है। इस पर श्री कावरे ने उनके प्रमाण पत्र को नियमानुसार शीघ्र बनाने के निर्देश तहसीलदार को दिये। संभागायुक्त ने विशेष रूप से आय, जाति, और निवास प्रमाण पत्रों को भी समय पर जारी करने पर जोर दिया। उन्होंने सीमांकन, अतिक्रमण, व्यवस्थापन, और नक्शा बटांकन जैसे मामलों में आवश्यक निर्देश दिए, ताकि इन प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा, श्री कावरे ने वर्कबुक नोट में पंजीकरण कार्यों को उचित तरीके से संचालित करने, पंजियों का संधारण करने के निर्देश भी दिए।