कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में अबूझमाड़ मैराथन के तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 31 जनवरी
नारायणपुर, 20 जनवरी 2025// कलेक्टर नम्रता जैन एवं पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2026 के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर जैन ने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंनेे अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन हेतु कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रशस्ति पत्र, मेडल और सड़क मरम्मत संबंधी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन, रूकने की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जाए।
आयोजन स्थल परेड ग्राउंड नारायणपुर से 31 जनवरी को प्रातः 05.30 बजे से किया जाएगा। समापन समारोह बासिंग में किया जाएगा। इस मैराथन के विजेताओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा परेड ग्राउंड नारायणपुर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मैराथन दौड़ का मार्ग नारायणपुर से बासिंग तक सड़क के दोनों किनारे सौंदर्यीकरण किए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया।
इस आयोजन को ओपन हॉफ मैराथन ओपन महिला एवं पुरूष (21 किलोमीटर), ओपन हॉफ मैराथन (बस्तर संभाग स्तर) महिला एवं पुरूष (21 कि.मी.), ओपन हॉफ मैराथन (जिला नारायणपुर स्तर) महिला एवं पुरूष (21 कि.मी) तथा ओपन हॉफ मैराथन टीम रन (रिले मैरा.) महिला एवं पुरूष संयुक्त (21 कि.मी) में वर्गीकरण किया गया है। अबुझमाड़ मैराथन दौड़ में भाग लेने हेतु धावक अबुझमाड़ महोत्सव अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026 जिला नारायणपुर के आधिकारिक लिंक ीजजचेरूध्ध्तनदंइीनरीउंकण्पदध् के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिला नारायणपुर के अतिरिक्त बाहर से धावक भाग लेते हैं तो पंजीयन शुल्क 299रूपये निर्धारित की गई है। मिक्स क्वॉड टीम दौड़ में माग लेने वाले धावकों को पंजीयन शुल्क 299 रूपये के आधार पर 4 धावकों के लिए राशि 1196 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। जिला नारायणपुर के धावकों के लिए पंजीयन निःशुल्क रहेगा। इस हेतु वर्तमान वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। जिनके द्वारा 200 रूपये का भुगतान किया जावेगा केवल उन्हीं धवकों को टी-शर्ट प्रदान किया जावेगा। मैराथन हेतु पंजीकृत धावकों के लिए टी-शर्ट क्रय की अनिवार्यता बाध्य नहीं है बिना टी-शर्ट क्रय के भी पंजीकृत धावक मैराथन में भाग ले सकेंगे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।