कलेक्टर एवं एसपी ने किया मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल एवं मैराथन दौड़ के रूट का जायजा लेते हुए बासिंग में समापन स्थल का निरीक्षण

अधिकारियों को दिये तैयारी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश
नारायणपुर, 20 जनवरी 2025// कलेक्टर नम्रता जैन एवं पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के द्वारा 31 जनवरी 2026 को आयोजित मुख्यमंत्री कार्यक्रम एवं अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पांचवें संसकरण के तैयारी संबंधी शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परेड ग्राउंड का जायजा लिया। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को तैयारी संबंधी निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रशस्ति पत्र, मेडल और सड़क मरम्मत संबंधी कार्यों को समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर जैन ने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली।
परेड ग्राउंड के निरीक्षण पश्चात् मैराथन रूट पुराना बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक, माड़िया चौक होते हुए बाजार स्थल बखरूपारा, अटल परिसर, जगदीश मंदिर, सोनपुर रोड, चांदनी चौक, नगरपालिका कार्यालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम, इमलीपदर, ब्रेहबेड़ा, कुरूषनार होते हुए बासिंग पहुंचकर वहां समापन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कनेक्टीविटी हेतु वाईफाई की व्यवस्था करने निर्देश दिये। कलेक्टर जैन ने बासिंग तक सड़कों में 16 जगहों पर स्वागत प्वाइंट में ड्यूटी लगाकर धावकों का उत्साहवर्धन करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय चौहान, आरईएस के कार्यपालन अभियंता रमेश कुमार नेताम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।