मावा माड़ सपनों का संवाद
कलेक्टर नम्रता जैन की अनोखी पहल
नारायणपुर, 20 जनवरी 2025// जिले में कलेक्टर नम्रता जैन ने मावा माड़ सपनो का संवाद की एक अनोखी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत अबूझमाड़ ओरछा के अंदरूनी क्षेत्र में संचालित माध्यमिक शालाओं के अध्यनरत टॉपर बच्चों को जिले में स्थित विभिन्न स्थानों भ्रमण कराया जाकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप सुविधाएं एवं सामग्री प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर नम्रता जैन के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी लक्ष्मीकांत सिंह के कुशल के नेतृत्व में मावा माड़ सपनो का संवाद कार्यक्रम के तहत् 19 जनवरी, दिन शनिवार को संयुक्त रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धुरबेड़ा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहंदी के 31 बच्चों को बस के माध्यम से मुख्यालय लाकर जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया।
सर्वप्रथम बच्चों को एजुकेशन हब गरांजी में स्थित परीयना दिव्यांग स्कूल का भ्रमण कराया गया। से बच्चे दिव्यांग बच्चों के रहन सहन, पढ़ने और पढ़ाने तरीके से अवगत हुए। इसके बाद बच्चों को ग्रन्थालय और साइंस लेब का अवलोकन कराकर बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीवविज्ञान से संबंधित मॉडल के माध्यम विस्तार से जानकारी दी गई। साइंस लेब के बाद बच्चों को जिला न्यायालय का भ्रमण कराया गया जहां पर बच्चे जज साहब से मुलाकात कर न्यायालय परिसर में होने वाले कार्यों को जाना और समझा।
भ्रमण पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा कलेक्टर नम्रता जैन से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में परस्पर संवाद किया गया। संवाद करते हुए बच्चों ने कलेक्टर से गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षक की मांग की। बच्चों ने कलेक्टर परिसर में कलेक्टर और अन्याधिकारी के साथ ग्रुप फोटो खिचवाया, जिसके पश्चात् भोजन के लिए बच्चों को बस के माध्यम से बिजली में स्थित शांत सरोवर ले जाया गया जहां पर बच्चों के साथ कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह, विनय वर्मा ई पीएमजेएसवाई एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी बच्चों के साथ अलग अलग टेबल में बैठकर भोजन के साथ साथ संवाद किए।
भोजन के उपरांत बच्चों को ट्रैक शूट, जूता मोजा और पिट्ठू बैग का वितरण किया गया। वितरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए राधेश्याम रावते को शाल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों को शांत सरोवर का भ्रमण कराया जाकर सुपगांव में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण कराया गया जहां पर बच्चे वहां की शिक्षा व्यवस्था रहन सहन से काफी प्राभावित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। नारायणपुर शहर के बीचों बीच स्थित एजी सिनेमा हॉल में बहु चर्चित फिल्म तारे जमी पर दिखाया गया। इसमें ऐसे बच्चे भी थे जो पहली बार नारायणपुर आए थे। बच्चे काफी खुश और गदगद थे उनके चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी।
गौरतलब है कि मावा माड़ सपनो का संवाद कलेक्टर नम्रता जैन द्वारा एक अनोखी पहल है, इससे बच्चों में कंप्टीशन की भावना जगेगी और अन्य बच्चों में भी पढ़ाई के प्रति जागरूकता आएगी। मावा माड़ सपनो का संवाद कार्यक्रम बच्चों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में मंडल संयोजक वासुदेव भारद्वाज, अधीक्षक राधेश्याम रावटे, अधीक्षक माधव नेटी, शिक्षक समारू यादव, शिक्षक अंजू देवी कुंजाम, अधीक्षक बुधराम कुमेटी एवं शिक्षक अनुराग नाग का भरपूर योगदान रहा।
