धान खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें : कलेक्टर
स्वीकृत निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
नारायणपुर, 20 जनवरी 2025// कलेक्टर नम्रता जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनमन प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराने, ग्राम पंचायत हांदावाड़ा के हितामपारा में पानी, बिजली, सड़क, स्कूल, शौचालय, नक्सल पीड़ित परिवारों हेतु अनुकम्पा, राजस्व सर्वे, नालंदा परिसर हेतु आबंटित भूमि, धान पंजीयन की त्रुटि, धान बिक्री टोकन, पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता, जिले के धान खरीदी केन्द्रों से धान के त्वरित उठाव, नेत्र रोग ओपीडी में आवश्यक उपकरण एवं दवाईयां, नवीन आंगनबाड़ी, नलजल मिशन के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर नम्रता जैन ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिविर लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भ्रमण के दौरान पीएमश्री स्कूलों का निरीक्षण करने तथा धान खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों का राशि उनके खाते में हस्तांतरित करने तथा ऑनलाईन एन्ट्री करने निर्देशित किया।
जिला पंचायत की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों के स्थान पर नया भवन स्वीकृत करने, सिरपुर में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करने, ग्राम पंचायत ओरछा के निर्माण कार्यों का भुगतान दिलाने, तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य स्वीकृत करने, नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कुतुल के स्व सहायता समूह को पिकअप वाहन दिलाने निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनपद पंचायत की समीक्षा करते हुए नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायत ताड़ोपाल के आश्रित ग्राम खड़का में पुलिया निर्माण, छोटेडोंगर के बीआरसी भवन का राशि भुगतान करने, ग्राम पंचायत आदेर में राशन दिलाने, ग्राम पंचायत कुतुल आश्रित ग्राम आलबेड़ा के अटनार पारा तक द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की।
सुशासन एक्सप्रेस शिविरों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी शिविरों में स्वयं उपस्थित रहें और प्रतिदिन की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। साथ ही आश्रम छात्रावासों के नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने तथा अधीक्षक और अधीक्षिकाओं को छात्रावास में ही निवास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर जैन ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने तथा ई केवाईसी शतप्रतिशत कराने निर्देशित किया। उन्होंने नियद नेल्लानार क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति और पुनर्वास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने तथा धान उठाव और बारदाना उपलब्धता की जानकारी लेने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग, जनपद सीईओ नारायणपुर सुनिल कुमार सोनपिपरे, ओरछा सीईओ लोकेश्वर चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
