बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी परखने मैदान में उतरे डीईओ

छात्रों को दिए सफलता के मूलमंत्र
सुकमा, 17 जनवरी 2026/आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी ने सुकमा के विभिन्न स्कूलों और बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा, कक्षा शिक्षण और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।
डीईओ श्री मंडावी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को ब्लूप्रिंट के आधार पर अध्ययन करने और पिछले 5 वर्षों के बोर्ड प्रश्न पत्रों का नियमित अभ्यास करने का सुझाव दिया। साथ ही, शिक्षकों को परीक्षा पूर्व पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।