सुकमा के जिला पंचायत सदस्य महाराष्ट्र में सीखेंगे सुशासन के गुर
05 दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर हुए रवाना
सुकमा, 17 जनवरी 2026/छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सुकमा जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सुशासन और सामाजिक विकास के आधुनिक मॉडलों से रूबरू कराने के लिए एक विशेष अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस श्एक्सपोजर विजिटश् के अंतर्गत सुकमा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम और उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को 16 जनवरी को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया।
रामभाऊ म्हालघी प्रबोधिनी में होगा प्रशिक्षण
यह 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुंबई स्थित प्रतिष्ठित संस्था श्रामभाऊ म्हालघी प्रबोधिनीश् में 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित है। इस कार्यक्रम को दो मुख्य भागों में विभाजित किया गया हैरू
’ सैद्धांतिक सत्र (02 दिन)ः इसमें विशेषज्ञों द्वारा पंचायती राज व्यवस्था, सुशासन और प्रशासनिक कौशल पर सत्र लिए जाएंगे।
’ फील्ड एक्सपोजर (03 दिन)ः इस दौरान प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के सफल सामाजिक विकास मॉडलों और ग्राम पंचायतों का जमीनी स्तर पर अवलोकन करेगा।
विकास की नई सोच के साथ लौटेंगे प्रतिनिधि
रवानगी के दौरान जनप्रतिनिधियों में भारी उत्साह देखा गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र की बेहतर कार्यप्रणालियों और विकास के नवाचारों को समझकर उन्हें सुकमा जिले की परिस्थितियों के अनुरूप लागू करना है।
