तेलंगाना में बच्चों ने जाना विज्ञान का महत्व
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत भ्रमण संपन्न
सुकमा, 17 जनवरी 2026/कलेक्टर अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं मुकुन्द ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा के निर्देशन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिले के प्रतिभाशाली 14 विद्यार्थियों का आउट ऑफ स्टेट शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 14 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम जी.आर. मंडावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा के आदेशानुसार तथा उमाशंकर तिवारी, डीएमसी समग्र शिक्षा सुकमा के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस शैक्षिक भ्रमण के लिए साइंस एवं मैथ्स क्लब से चयनित तथा परीक्षाओं में विज्ञान विषय में उच्चतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जी.पी. बिरला आर्कियोलॉजिकल, एस्ट्रोनॉमिकल एवं साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट, डायनासोरियम(ओरिजनल कंकाल), जूलॉजिकल पार्क, सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी, बिरला मंदिर, विधान परिषद भवन, चारमीनार एवं मेट्रो रेल जैसी महत्वपूर्ण एवं शैक्षिक स्थलों का अवलोकन किया।
इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि विकसित करना, उन्हें वास्तविक जीवन से जोड़ना तथा विभिन्न शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों से नई जानकारियाँ प्राप्त कीं।
इस कार्यक्रम में समग्र शिक्षा पेडागॉजी शाखा से सीताराम सिंह राणा एपीसी, गौरव सिंह आई.टी. एक्सपर्ट तथा सुश्री स्वाती सिंह एफएलएन एक्सपर्ट की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। उनके मार्गदर्शन में यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।
