महिलाओं के लिए दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन

बीजापुर 16 जनवरी 2026- कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे के मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भ्रमण कार्यक्रम 12 एवं 13 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया, जिसमें बीजापुर जिले की कुल 30 महिलाएं भाग ली हैं। इसमें नियद नेल्लानार योजना के तहत 6 गांव भी शामिल है।
यह एक्सपोजर विजिट जिला पंचायत बीजापुर की डीपीएम कल्पना दीप एवं एरिया कोऑर्डिनेटर अविनाश तामो के नेतृत्व में आयोजित हुई।
भ्रमण के दौरान महिलाओं को टोरा (महुआ बीज) से तेल उत्पादन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, उत्पाद मूल्य संवर्धन, संग्रहण एवं विपणन से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
यह एक्सपोजर विजिट भवसर फाउंडेशन द्वारा संचालित Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) Scheme के माध्यम से आयोजित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
जिला प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के एक्सपोजर विजिट से महिलाओं को व्यावहारिक ज्ञान, बाजार की समझ एवं आत्मविश्वास प्राप्त होगा, जिससे वे भविष्य में स्थानीय स्तर पर आजीविका गतिविधियों को सशक्त रूप से संचालित कर सकेंगी।