योगा, संगीत व खेल प्रशिक्षकों की भर्ती, 19 को वॉक-इन इंटरव्यू
बीजापुर में पीएमश्री योजना
बीजापुर 16 जनवरी 2026- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला बीजापुर द्वारा पीएमश्री योजना 2025-26 के अंतर्गत जिले के चयनित विद्यालयों में योगा, संगीत व खेल प्रशिक्षकों के पद पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी आधार पर की जाएगी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले के 06 पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालयों में कुल 01-01 रिक्त पद पर प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। चयन प्रक्रिया के तहत पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को 19 जनवरी 2026 को निर्धारित समय पर वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा।
विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों की सेवा अवधि नियुक्ति तिथि से शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2026 तक मान्य होगी, जिसके पश्चात सेवा स्वतः समाप्त मानी जाएगी। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला बीजापुर की आधिकारिक वेबसाइट bijapur.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
