प्रशिक्षक एवं सहायक ग्रेड-3 पर भर्ती आवेदन 28 तक

बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी
बीजापुर 16 जनवरी 2026- जिला प्रशासन द्वारा संचालित बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी, जिला बीजापुर में खेल प्रशिक्षक एवं सहायक ग्रेड-03 (कलेक्टर दर) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 07 जनवरी 2026 से 28 जनवरी 2026 तक पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन के तहत खेल प्रशिक्षक के कुल तीन पद भरे जाएंगे, जिनमें जूडो, कराते एवं कबड्डी के लिए एक-एक पद शामिल है। जूडो प्रशिक्षक हेतु एनआईएस प्रमाणित, एम.पी.एड./बी.पी.एड. एवं कराते-जूडो में ब्लैक बेल्ट अनिवार्य होगा, जिनका मानदेय 40,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। कराते प्रशिक्षक के लिए एम.पी.एड. एवं संबंधित खेल में तीन वर्षों का राष्ट्रीय स्तर का अनुभव आवश्यक होगा, जिन्हें 25,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं कबड्डी प्रशिक्षक के लिए बी.पी.एड. एवं राष्ट्रीय स्तर पर तीन वर्षों का खेल अनुभव अनिवार्य है, जिनका मानदेय 20,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त सहायक ग्रेड-03 (कलेक्टर दर) का एक पद भी भरा जाएगा, जिसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्राम असिस्टेंट व्यवसाय में एक वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य होगा। इस पद हेतु बीजापुर जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी होंगी तथा चयनित अभ्यर्थी शासकीय सेवा का दावा नहीं कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।