आवास चौपाल से विकास को मिली नई गति
बीजापुर 16 जनवरी 2026- ग्राम तुमनार में आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे द्वारा आवास चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा कार्यों में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आवास चौपाल के दौरान श्रीमती चौबे ने सरपंच, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आवास निर्माण की प्रगति, लंबित प्रकरणों तथा हितग्राहियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित हितग्राहियों से संवाद करते हुए उन्हें समय पर आवास निर्माण पूर्ण कराने, आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करने तथा योजना के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सरपंच एवं सचिव को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए प्रगति लाने और नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आवास केवल एक भवन नहीं, बल्कि परिवार की सुरक्षा, सम्मान और स्थायित्व का प्रतीक है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
आवास चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और विकास कार्यों को गति देने का सकारात्मक संदेश मिला। ग्राम पंचायत स्तर पर इस पहल की सराहना की गई और ग्रामीणों ने प्रशासन के इस प्रयास के प्रति आभार व्यक्त किया।
