अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
राजनांदगांव 07 जनवरी 2026। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने कहा कि भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अन्तर्गत राज्य में एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण रबी वर्ष 2026 का कार्य 1 जनवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। जिसके तहत जिले के 690 ग्राम को जियो रिफरेंसिंग किए जा चुके है। जिले के सभी ग्रामों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण रबी वर्ष 2026 का कार्य करने हेतु सर्वेयरों की नियुक्ति करने के निर्देश है। बैठक में स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई। इसके अन्तर्गत जिले में 80042 अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा। इसे अंतर्गत जिले में 1068 अधिकार अभिलेख वितरण किया जा चुका है।
राजस्व निरीक्षकों द्वारा बताया गया कि 81 ग्रामों का मैप-2 सुधार कर तैयार लिया गया है तथा मैप-3 प्राप्त होने के उपरांत अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा। मैप-2/3 में संशोधन करवाने एवं ग्रामों के मैप-2/3 को स्केनिंग सॉफ्ट कापी या हार्ड ड्राईव सहित मैप स्केनिंग हेतु केशव पाठक फोटो कापी घड़ी चौक रायपुर मोबाईल नंबर 9770622058 में ले जाने हेतु करने निर्देश दिये गए है। बैठक में नक्शा बंटाकन की समीक्षा की गई है। जिसमें जिला अन्तर्गत नक्शा बटांकन हेतु खसरों 968600 में से खसरों 691152 का नक्शा बटांकन किया गया है तथा जिले का प्रतिशत 71.36 है। बैठक में राजस्व निरीक्षकों को राजस्व निरीक्षक मंडल अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शेष 277448 खसरों का रोस्टर बनाकर अतिशीघ्र नक्शा बटांकन 100 प्रतिशत पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में अधीक्षक भू-अभिलेख सूर्यनाथ कुशवाहा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रामनरेश पटेल व पुरूषोत्तम धु्रव, वर्क लोड राजस्व निरीक्षक मुरलीधर शर्मा एवं अन्य राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
