बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 07 जनवरी 2026/ जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 के तहत कोयलीबेड़ा तहसील के ग्राम संबलपुर की मतदाता सूची के भाग संख्या 145 में ग्राम पंचायत केसेकोड़ी की सरपंच श्रीमती फूलबती के पिता का नाम 2003 की सूची में होने के बावजूद अंकित नहीं होने की शिकायत सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष की गई थी। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पखांजूर टी.आर. वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच उपरांत यह पाया गया कि संबंधित बीएलओ कमलेश कुमार रावटे शिक्षक द्वारा श्रीमती फूलबती उसेण्डी के पिता घासीराम पद्दा का नाम 2003 की एसआईआर सूची में अंकित होने के बाद भी बीएलओ मोबाइल एप में न कर उन्हें अनमैप्ड कैटेगरी में डाल दिया गया। इस मामले में बीएलओ रावटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत केसेकोड़ी की सरपंच श्रीमती उसेण्डी का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा गया है तथा उन्हें संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। उक्त प्रकरण की सुनवाई आगामी 22 जनवरी को की जाएगी।
