वीबी-जी राम जी योजना से अब 125 दिनों का रोजगार

बालोद जिले के ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह
बालोद, 05 जनवरी 2026/शासन की महत्वाकांक्षी नई योजना विकसित भारत रोजगार व आजीविका गारंटी मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) अधिनियम के उद्येश्यों को बालोद जिले के ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास का आधार मानते हुए काफी सराहा है। यह योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का एक आधुनिक और उन्नत रूप है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसरों को सुदृढ़ बनाना है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और गांवों से पलायन रोकने की दिशा में एक बेहतर कदम साबित होगी। बालोद जिले के ग्राम तरौद में इस योजना को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार की गारंटी वाली यह योजना उन्हें वास्तव में सशक्त और सक्षम बनाएगी। ग्राम तरौद के निवासी जयप्रकाश यादव ने योजना की बारीकियों पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 125 दिन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना की सबसे बड़ी खूबी इसका समय पर भुगतान है। अब मजदूरों को एक सप्ताह के भीतर ही मजदूरी का भुगतान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काम की मांग करने पर यदि काम नहीं मिला, तो भत्ते का प्रावधान ग्रामीणों के लिए सुरक्षा कवच है। जयप्रकाश ने बताया कि गांव में डबरी निर्माण, तालाबों के सुदृढ़ीकरण और नहर-नाली निर्माण से जल स्तर सुधरेगा, जिससे खेती को सीधा लाभ मिलेगा। ग्राम की श्रीमती आशा मानिकपुरी ने योजना का सबसे व्यावहारिक पहलू उजागर करते हुए बताया कि अक्सर ऐसे काम के चलते खेती के समय मजदूरों की कमी हो जाती थी। लेकिन जी राम जी योजना में यह विशेष प्रावधान है कि धान की खेती (पीक सीजन) के दौरान 60 दिनों तक सरकारी काम बंद रहेगा। इससे खेती-किसानी के समय गांवों में मजदूरों की कमी नहीं होगी और फसल का काम समय पर पूरा होगा। यह योजना किसान और मजदूर दोनों का हित सोचकर बनाई गई है। ग्राम की श्रीमती सुनीता बाई साहू ने भी इस पहल को लाभकारी बताते हुए शासन-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों का मानना है कि जब गांव में ही रोजगार, समय पर पैसा और मूलभूत संरचनाएं उपलब्ध होंगे, तो कोई भी अपना गांव छोड़कर, कहीं और काम की तलाश में नहीं जाएगा। विकसित भारत जी राम जी योजना न केवल रोजगार के दिन बढ़ा रही है, बल्कि जल संरक्षण और कृषि कार्य को भी गति दे रही है। ग्राम तरौद के ग्रामीणों की यह खुशी बता रही है कि शासन की यह योजना धरातल पर विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में सफल हो रही है।