लोकेश कावड़िया ने किया ब्याज सहित ऋणों को जमा करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

बालोद प्रवास के दौरान दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उन्हें स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित किया
बालोद, 05 जनवरी 2026/छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने आज सर्किट हाउस बालोद में छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु वितरित किए गए ऋणों को ब्याज सहित पूर्णतः जमा करने वाले दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उन्हें शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान कावड़िया ने दिव्यांगजनों के द्वारा समय पर ब्याज सहित पूर्णतः ऋण जमा करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष कावड़िया आज अपने बालोद जिले के प्रवास के दौरान सर्किट हाउस बालोद में जिले के दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उन्हें दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम से स्वरोजगार हेतु ऋण लेकर व्यापार-व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। जिससे कि दिव्यांगजन आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान दिव्यांगजनों ने छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष को अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में अवगत भी कराया। अध्यक्ष कावड़िया ने दिव्यांगजनों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कविन्द्र जैन, सुश्री उर्वशी यादव, महेन्द्र यादव, देवेन्द्र साहू, देवराम पटेल, नंदकुमार एवं रमेश खरे सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।