महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विकास कार्यों की गहन समीक्षा

युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन पर विशेष जोर
बेमेतरा 02 जनवरी 2026/- आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत जिले में संचालित एवं प्रस्तावित निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान युक्तधारा पोर्टल पर प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक टिकाऊ एवं स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ दीर्घकालीन आजीविका के अवसर भी सृजित हो सकें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के अभिसरण से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना आवश्यक है, जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग हो और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। आवास निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण से जुड़े कार्यों—जैसे तालाब, चेकडैम, स्टॉपडैम, नाला उपचार एवं अन्य जलसंचयन संरचनाओं—को प्राथमिकता देते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में शीघ्र स्वीकृति कराकर कार्य प्रारंभ किए जाएं। साथ ही आजीविका डबरी निर्माण हेतु ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए, जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन की दिशा में ठोस पहल की जा सके।
बैठक के अंत में अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि मनरेगा के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान की जा सके।