ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है सुशासन एक्सप्रेस शिविर

शिविर में आधार, राशन, आयुष्मान, श्रम कार्ड एवं ड्राईविंग लायसेंस जैसी विभिन्न दस्तावेजों की समस्याओं का किया जा रहा निराकरण
नारायणपुर, 02 जनवरी 2026// जनपद पंचायत ओरछा क्षेत्रान्तर्गत हॉट बाजार स्थलों में ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के लिए नवीन राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड, श्रम कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, किसान किताब, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशन संबंधित् डीएलसी, डीबीटी, आय, जाति, निवास तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु सुशासन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन एक्सप्रेस शिविर में स्वास्थ्य, पशुपालन, मत्स्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, परिवहन, पुलिस, श्रम, कृषि, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य विभागों के जिला स्तर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर चयनित ग्रामों के हितग्राहियों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं का शिविर स्थल पर निराकरण करेंगे।
05 जनवरी को ग्राम पंचायत कुंदला, 06 जनवरी को ग्राम पंचायत सोनपुर, 07 को ग्राम पंचायत मेटानार (आंगनबाड़ी भवन ढोडरीबेड़ा), 08 को ग्राम पंचायत गारपा (बाजार स्थल), 09 को गारपा (आंगनबाड़ी के सामने होरादी), 12 को गारपा (बालक आश्रम मसपुर), 13 को ग्राम पंचायत मेटानार भवन, 14 को कुंदला (आंगनबाड़ी भवन मुरहापदर), 15 को मुरनार पंचायत भवन, 16 को मुरनार आंगनबाड़ी भवन बेचा, 19 को ग्राम पंचायत कोहकामेटा (प्राथमिक शाला भवन किहकाड़), 20 को ग्राम पंचायत भवन कोहकामेटा, 21 को ग्राम पंचायत कच्चापाल (आरकेएम आश्रम ईरकभट्टी), 22 को ग्राम पंचायत भवन कच्चापाल, 23 को ग्राम पंचायत कच्चापाल (आंगनबाड़ी भवन कानागांव), 27 को ग्राम पंचायत कुतुल (कोडलियर गांव के समीप), 28 को बालक आश्रम मोहंदी, 29 को ग्राम पंचायत कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा (बाजार स्थल कुस्तुरमेटा), 30 को आंगनबाड़ी भवन हिकपाड़ में तथा 02 फरवरी को ग्राम पंचायत नेड़नार (बाजार स्थल आकाबेड़ा) एवं 03 और 04 फरवरी को ओरछा के आठ आश्रम शेड ओरछा में सुशासन एक्सप्रेस शिविर लगाया जाएगा। सुशासन एक्सप्रेस शिविरों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर नम्रता जैन द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि में आवश्यक अभिलेखों एवं अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को उपस्थित करवाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी सुशासन एक्सप्रेस शिविर में माध्यम से प्रतिदिवस प्राप्त, निराकृत एवं लंबित आवेदनों की विभागवार जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।