बीजापुर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर सख्त, एक सप्ताह में सुधार के निर्देश
बीजापुर 02 जनवरी 2026- बीजापुर व्यापारी संघ की मांग पर जिला कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लापरवाही पर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, मरीजों की सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को दूर कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर बीजापुर एसडीएम जागेश्वर कौशल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीआर पुजारी एवं सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर सहित अस्पताल के स्टाफ तथा बीजापुर व्यापारी संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। व्यापारी संघ ने अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिला अस्पताल आम जनता से जुड़ा संवेदनशील संस्थान है और व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जाएगा जिससे जन साधारण को सुगमतापूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
